नवनिर्वाचित प्रधान का जगह-जगह भव्य स्वागत

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में पंचायत समिति छीपाबड़ौद के नवनिर्वाचित प्रधान नरेश कुमार मीणा का पंचायत समिति वार्ड नंबर 19 में मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर की उपस्थिति में एवं पूर्व सरपंच व भाजपा नगर अध्यक्ष अर्जुन सोनी दीनदयाल गोयल एवं नरेंद्र जैन के नेतृत्व में आयोजित की गई धन्यवाद रैली के दौरान जगह-जगह आतिशबाजी माला पहनाकर एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर ने बताया है कि छीपाबड़ोद में गोविंदपुरा रास्ते पर माली समाज द्वारा नवनिर्वाचित प्रधान नरेश कुमार मीणा को केलो से तौलकर एवं हरनावदा जागीर में देवनारायण जी महाराज के मंदिर पर अमरूदों से तौलकर नवनिर्वाचित प्रधान एवं वार्ड नंबर 11 के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य श्यामसुंदर कुमावत का भव्य स्वागत किया इस दौरान मुकेश ढोड़रिया, पूर्व सरपंच राई भरत राज मीणा, ओबीसी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश नामदेव, मंडल महामंत्री सत्यप्रकाश मालव, लोकेंद्र मीणा परोलिया, प्रदीप मीणा लाड़पुरिया, महेंद्र नागर गोविंदपुरा, गुर्जर समाज तहसील अध्यक्ष सोनू गुर्जर, मुकेश गुर्जर खेड़ी, पूर्व सरपंच पप्पू भील मियाड़ा, शिवनारायण भील मियाड़ा, सत्यनारायण मेहता गुलखेड़ी, राजेश गुर्जर, विनोद गुर्जर, रामू गुर्जर हरनावदा, भाजयुमो संयोजक देवेंद्र गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, भीमराज भील मियाड़ा, मोनू भार्गव गुलखेड़ी, भीमराज मीणा, नवल किशोर वैष्णव, ललित मालव, राजेंद्र वैष्णव सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद