अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में भाजपाई देंगे ज्ञापन

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र समेत अन्य सभी ग्रामीण इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल छीपाबड़ौद द्वारा मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर के नेतृत्व में क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में उपखंड अधिकारी महोदय को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देंगे मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर ने बताया है कि क्षेत्र में निरंतर बिजली कटौती की जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता एवं किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कोरोना दौरान पूरा प्रदेश आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है उसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त आर्थिक भार पडा है वर्तमान में किसानों के पास पैसा नहीं है ऐसे समय में सरकार के द्वारा उनकी मदद करने के बजाय उनके खेतों से ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे हैं जो बहुत ही निंदनीय है, समय पर क्षेत्रवासियों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है एवं विद्युत सप्लाई के दौरान पर्याप्त वोल्टेज में भी नहीं मिल पा रहा है इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देंगे।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद