उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। जिलाधिकारी/अध्यक्ष, डूडा जौनपुर महोदय के निर्देशन में दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक ई0एस0टी0एण्ड पी0 के तहत जौनपुर शहर में प्रशिक्षणदायी संस्था-जन कल्याण समिति, जौनपुर द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा में प्रशिक्षणदायी संस्था द्वारा योजनान्तर्गत इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर सेक्टर में प्रशिक्षित किये जा रहे 200 प्रशिक्षणार्थियों को आज दिनांक 30 दिसम्बर 2021 को अनिल कुमार वर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को ड्रेस का वितरण किया गया और उन्हें उक्त प्रशिक्षण से होने वाले फायदों तथा प्रशिक्षणोंपरान्त स्व-रोजगार स्थापित करने हेतु डूडा विभाग में संचालित योजनाओं से उन्हें अवगत कराया गया। इस मौके पर शहर मिशन प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह, सी0ओ0 संदीप चैधरी, बृजनन्दन स्वरूप, संस्था के संचालक धु्रव कुमार पाठक, भुवन कुमार एवं उनके अन्य सहयोगी तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.