राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं पुलिस थाना सारथल क्षैत्र के कैबिनेट मंत्री भाया को परवन वृहद सिंचाई परियोजना में डुब क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा छीपाबड़ौद परवन वृहद सिंचाई परियोजना के अकावद डुब क्षेत्र मे आने वाले गांवो की समस्या को लेकर जिला महासचिव हरनारायण मीणा के नेतृत्व में एक शीष्ट मंडल मिला कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया से परवन वृहद सिंचाई परियोजना के अकावद डुब क्षेत्र मे आने वाले गांवो के मुआवजे में गड़बड़ी के बारे में चर्चा की और सभी लोगों को समान मुआवजे की मांग की इस दौरान जिला सचिव मूलचंद शर्मा देवेंद्र पंचोली सुरेंद्र मालव भंवर सिंह पवार प्रेम जी चौधरी रंजीत सोगानी जाकिर हुसैन बिलेंडिं सिद्धार्थ बना भंवरलाल कालखर नन्दकिशोर वर्मा, रंजीत सिंह मालोनी रघुवीर सिंह गुर्जर छोटू लाल नागर मोनू बना हैप्पी जाट चतुर्भुज वार्ड पचं, रामभरोष नागर, मुरलीधर नागर सुखनेरी, आदि लोगों ने मंत्री जी के बाराँ निजी निवास पर जाकर डूब क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण जल्द से जल्द करने मांग की।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.