राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा कि कैशलेश इलाज की सुविधा को लेकर कर्मचारी शिक्षक काफी अरसे से विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से सरकार का ध्यानाकर्षित कर रहे थे,विगत 5 अक्टूबर 21 को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के द्वारा पूरे प्रदेश में विशाल मोटर साइकिल रैली, 28 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलाधिकारी कार्यालयों में एक दिवसीय महा धरना दिया गया तथा 30 नवम्बर को इको गार्डन लखनऊ में विशाल महारैली में यह फैसला लिया गया कि सरकार ने यदि हमारी माँगों का निराकरण समय रहते नही कराया तो विधान सभा चुनाव में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच वोट की चोट देगा। सरकार ने कैशलेश चिकित्सा योजना को कैबिनेट बैठक में मंजूरी देकर 5 लाख रुपये तक कैशलेश इलाज की जो व्यवस्था की है,कर्मचारियों में खुशी व्याप्त हुई है। जिला अध्यक्ष अवस्थी ने कहा कि कैशलेश इलाज के लिए शीघ्र ही सभी अस्पताल जहाँ हर मर्ज की चिकित्सा हो सके, के आवंटन व स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने का शासनादेश जारी किया जाए।परिषद के जसकरन सिंह, प्रमोद पटेल,जितेन्द्र केसरवानी, एएन द्विवेदी, कोमल सिंह,रणधीर सिंह,एसएम जेड नकवी,आर के त्रिपाठी,अभय मिश्रा,आनंद शुक्ला,हरीश श्रीवास्तव,मनीष मिश्रा,कौशल भरद्वाज,योगेन्द्र सिंह, दिलीप सैनी,रज्जन प्रसाद विश्वकर्मा,श्याम सिंह,सुरेन्द्र सिंह गौर,विष्णु पाल,धर्मेन्द्र अवस्थी,विजय शर्मा, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव,सुरेश चंद्र यादव,शशांक त्रिवेदी,छेदी लाल,बचाऊ सिंह,विनोद दीक्षित,आदित्य शुक्ला,योगेश शुक्ला,पारस नाथ,जितेन्द्र मिश्रा,विकास अस्थाना,नरेन्द्र तिवारी,पीके मिश्रा,संतोष तिवारी,दीप सिंह,देवाशीष श्याम पाण्डेय आदि ने सरकार के निर्णय पर खुशी जाहिर की।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.