शहर के खिलाडियों ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीती प्राइज मनी

(राष्ट्रीय दैनिककर्म भूमि)।कानपुर।सोनभद्र में 3 जनवरी से 4 जनवरी तक आयोजित हुई सीनियर इण्डियन राउण्ड व रिर्कव बो प्राइज-मनी तीरंदाजी प्रतियोगिता में शहर के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया।राहुल यादव ने दस हजार और सुमन मिश्रा ने आठ हजार देवांश कुशवाहा ने छः हजार प्रिंसू यादव ने चार हजार की प्राइस मनी जीती।यह जानकारी एसएएफ आर्चरी एकेडमी कोच अभिषेक कुमार ने दी।तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर,महासचिव राजा भरत अवस्थी आदि ने सभी खिलाड़ियों की बधाई दी।

संवाददाता।आकाश चौधरी