उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने आमजनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुंडागर्दी करने वाले 09 अभियुक्तों के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुंडा एवं 01 अभियुक्त के विरूद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त (1) अनिल कुमार पुत्र जगदीश गौतम निवासी छपरा माफी थाना कर्वी (2) अमित तिवारी पुत्र लखन निवासी लक्ष्मण पहाड़ी के पास खोही थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 3 यू0पी0 गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त (1) चुनबुद पुत्र रामखिलावन (2) उदयभान पुत्र रामनिहोरे निवासीगण तीरधुमाई गंगू थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी अजीत कुमार पांडेय द्वारा अभियुक्त (1) शिवाकांत उर्फ पंडा पुत्र राजकरन निवासी देवी जी का पुरवा ओरा थाना पहाड़ी (2) महिपाल यादव पुत्र चुनकू यादव निवासी हर्रा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ आनन्द कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त (1) गुड्डन मिश्रा पुत्र उमेशचन्द्र निवासी शिवपुर (2) प्रमोद उर्फ बबलू पुत्र विद्याधर त्रिपाठी निवासी मण्डौरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुंडी श्री प्रमोद कुमार द्वारा अभियुक्त (1) सुरेंद्र द्विवेदी पुत्र रामप्रसाद निवासी शम्भू वैद्य का पुरवा किहुनिया थाना मारकुंडी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी।
प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ शिव मूरत यादव द्वारा अभियुक्त रामकुमार पद रामदास निवासी कल्चर थाना बरगढ़ के विरुद्ध 110g सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.