*09 के विरुद्ध गुण्डा तथा 09 के विरुद्ध मिनी गुण्डा का कार्यवाही*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 09 अभियुक्तों के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुंडा एवं 09 अभियुक्तों के विरूद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त 1. छोटा पुत्र चौबा 2. रतीभान पुत्र राममूरत 3.श्याम सुंदर पुत्र चौबा निवासीगण तीरधुमाऊ गंगू 4. नमन पांडे पुत्र रमाशंकर निवासी कनकोटा थाना राजापुर के विरुद्ध 3 यूपी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी तथा 1. कंचन पुत्र गुलजार सिंह 2.अशोक पुत्र कल्लू निवासीगण कंधबनिया 3.देवनाथ पुत्र सूरजदीन 4.बलराम पुत्र रामदीन निवासीगण गनीवा प्रसिद्धपुर 5. धीरज सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी अर्जुनपुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता द्वारा अभियुक्त धर्मेंद्र पांडेय पुत्र केवल प्रसाद निवासी बरहाई मजरा दुगवां थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 3 यूपी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी।

प्रभारी निरीक्षक मऊ आनंद कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त 1. रमेश पुत्र इंद्रभान निवासी मंडोर 2. पंचू पासी पुत्र भजन निवासी टिकरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 3 यूपी0 गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त 1. कल्लू रैदास पुत्र लहुरा रैदास निवासी पोखरी पुरवा 2. सत्यनारायण पुत्र शिवमोहन कोल निवासी शिवनगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 3 यूपी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ शिवमूरत यादव द्वारा अभियुक्त सुरेश प्रसाद पुत्र रामप्रसन्ने निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक रैपुरा नागेंद्र कुमार नागर द्वारा अभियुक्त 1. चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र रघुवर दयाल 2. गुड्डा उर्फ जगदीश पुत्र तेजस्वस्वरूप निवासीगण रैपुरा 3. दयाराम पुत्र नत्थू निवासी इटवा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट