*जनप्रतिनिधियों को अधिकार देने की मांग मुख्यमंन्त्री के नाम दिया ज्ञापन*

छीपाबड़ौद जनप्रतिनिधि अधिकार संघर्ष समिति के बारां जिलाध्यक्ष मास्टर प्रेमचंद मीना जिला परिषद सदस्य यवं पूर्व विधायक हेमराज मीना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय को मुख्यमंन्त्री अशोक गहलोत के नाम से ज्ञापन ज्ञापन दिया गया!संघर्ष समिति की प्रदेश संयोजक रामजानकी केसरी ने बताया कि ज्ञापन में पंचायतराज चुनाव में निर्वाचित हुये जिला परिषद के 1064 व पंचायत समिति 6232 तथा 107707 वार्ड पंचों को कोई वित्तीय अधिकार नही है जिसके कारण से इस सभी जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है! अधिकार देने के लिये मुख्यमंन्त्री पाँच सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया जिसमे मांग की गई कि जिला परिषद सदस्य को हर वर्ष 20 लाख व पंचायत समिति सदस्य को 5 लाख, वार्ड पंच को 1लाख रुपये के कार्य अपने क्षेत्र में करवाने का अधिकार दिया जाये, जिला परिषद सदस्य को प्रति माह 10 हजार व पंचायत समिति सदस्य को 5 हजार रुपये व वार्ड पंच को 3 हजार रुपये मानदेय दिया जाये जिला परिषद सदस्य को क्षेत्र में जाने हेतु 8 दिन व पंचायत समिति सदस्य को 2 दिन सरकारी गाड़ी उपलब्ध करवाई जाये,जिला परिषद सदस्य को सम्बंधित जिला मुख्यालय पर राजकीय आवास दिया जाये, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड पंच को सरकार की और से निःशुल्क एंड्रॉयड मोबाइल दिये जाने की मांग की गई!पूर्व विधायक हेमराज मीना ने कहा कि ये सभी मांगे जायज है राज्य सरकार को जल्द ही इन मांगों पर ध्यान देकर पूरी करनी चाहिये ताकि जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं का हल करवा सके!बारां जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मीना ने अपने उदबोधन में कहा कि जनप्रतिनिधियों को अधिकार दिलाने के लिये चरणबध्द आंदोलन किया जाएगा जिसके तहत प्रथम चरण में राजस्थान की प्रत्येक तहसील से व द्वितीय चरण में उपखण्ड यवं तृतीय चरण में जिला मुख्यालय से ज्ञापन दिये जायेगे! चतुर्थ चरण में क्षेत्रीय विधायक व सांसद से समर्थन में पत्र लिखवाकर भेजे जायेगे, पंचम चरण में मांग पूरी न होने तक आमरण अनशन धरना प्रदर्शन,पोस्टकार्ड, उपवास, यज्ञ पुतला दहन आदि किया जायेगा!ज्ञापन के समय जिला महामंत्री महेंद्र मीना जिला परिषद सदस्य जिला मंत्री रितिक सुमन जिला परिषद सदस्य जिला उपाध्यक्ष संजय मीना जिला परिषद प्रतिनिधि सदस्य फूलसिंह मीना जिला परिषद सदस्य, जिला सलाहकार शिवनारायण नामदेव, जिला प्रवक्ता पवन जोशी सहित उपस्थित रहे!जिला प्रवक्ता पवन जोशी ने बताया कि शीघ्र ही सभी तहसीलों की कार्यकारिणी बनाई जायेगी प्रदेश सयोंजक रामजानकी केसरी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रुपरेखा तय की जायेगी।

 

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया