(राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)छीपाबड़ोद में युवा कायक्रम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे नेहरू युवा केन्द्र बारां जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर के दिशा निर्देशानुसार गन्धर्व संगीत संस्थान के विशेष सहयोग से युवा दिवस
सांस्कृतिककार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र रावल संस्था निदेशक विशिष्ट अतिथि गजेंद्र सिंह कुशवाह समाजसेवी रहे ।कार्यक्रम में सबसे पहले कुमकुम कुशवाहा ने दर्शन दो घनश्याम गीत गाया .हिमानी टिकल कुशवाह ने राजस्थानी गीत लोक कला मरुधर मे जोत जगाये गयो .केसरिया बालम पधारो म्हारा देश इंदरजीत सुमन ‘मोहित कुमार ने ढोलक वाहन मे अपनी प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम की अन्तिम प्रस्तुति उबरती हुई बाल कलाकर कृतिका नारायण व माधव रावल ने निगुणी भजन मान मेरा कहना नही तो पछतायेगा मिटटी का खिलोना मिट्टी मे मिल जायेगा गाकर खूब तालिया बटोरी एवं खूब रंग जमाया । कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार रावल ने किया । कार्यक्रम में एनवाईवी सोनू मीणा राजेश हेमराज अशोक नंदनी वैष्णव आरती पंकज आदि मौजूद रहे।इन सभी युवा कलकारों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अवसर दिया जायेगा । सभी प्रतिभागियो को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये ।
कुलदीप सिंह सिरोहीया
You must be logged in to post a comment.