उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने बताया कि कोविड-19 जांच के उपरांत सिस्टम अधिकारी जनपद न्यायालय चित्रकूट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट द्वारा जनपद न्यायालय चित्रकूट को 24 घंटे बंद रखने की अनुशंसा की है उक्त के अनुपालन में जनपद न्यायालय चित्रकूट को 24 घंटे के लिए बंद किया जाता है और जनपद न्यायालय चित्रकूट का न्यायिक कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है वाह्य न्यायालय मऊ व ग्राम न्यायालय मानिकपुर तथा किशोर न्याय बोर्ड चित्रकूट का कार्य यथावत संपादित रहेगा । अवकाश के दिनों के समान ही अंतर्गत धारा 167 दंप्रसं तहत रिमांड कार्य जेल में निरुद्ध बंदियों के रिमांड सहित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नामित रिमांड मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालयों का रिमांड कार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीप नारायण तिवारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा, नोडल ऑफिसर कोविड-19, 25 जनवरी 2022 को जनपद न्यायालय चित्रकूट तथा परिसर में अवस्थित परिवार न्यायालय में सघन सैनेटाइजेशन का कार्य तत्काल प्रभाव से कराना सुनिश्चित करें कोविड-19 जांच में धनात्मक पाए गए कर्मचारी अनुराग जायसवाल स्वयं को क्वॉरेंटाइन करना सुनिश्चित करें और रिपोर्ट प्राप्त होते ही उसे नोडल ऑफिसर कोविड-19 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार पंचम को अवगत कराना सुनिश्चित करें। उक्त कर्मचारी के संपर्क में आए सभी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपना अपना कोविड-19 परीक्षण कराना सुनिश्चित करें, न्यायालय परिसर का संपूर्ण सैनेटाइजेशन होने के उपरांत जनपद न्यायालय खुलेगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.