*एरिया डोमिनेशन के तहत पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सरेनी थानाध्यक्ष ने किया पैदल मार्च*

उत्तर प्रदेश(राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)सरेनी रायबरेली – पुलिस अधीक्षक रायबरेली तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिन शुक्रवार को सरेनी थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने सरेनी पुलिस टीम व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पैदल मार्च कर लोगों को आगामी चुनाव हेतु बिना किसी जोर दबाव के मतदान करने हेतु किया जागरूक बैरुआ, रामपुर मथुरपुर,छिवलहा भूपगंज ,रालपुर बेनिमाधवगंज, क्रासिंग,सराय बहेरिया खेड़ा ,पूरे पांडेय, सरेनी जैसे आदि गांवों का दौरा करते हुए आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक कर किया पैदल मार्च ।

रिपोर्ट अनुज अग्निहोत्री कार्यालय प्रभारी रायबरेली उत्तर प्रदेश