डीएम ने विकासखंड मऊ की ग्राम पंचायत हटवा के प्राथमिक विद्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकासखंड मऊ की ग्राम पंचायत हटवा के प्राथमिक विद्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए आप लोग जिन लोगों को अभी तक बैक्सीन प्रथम डोज, ड्यू लिस्ट के अनुसार द्वितीय डोज नहीं लगी है वह अपना वैक्सीनेशन कराले तथा जो बच्चे 15 से 18 वर्ष के है उन्हें भी वैक्सीनेशन कराएं ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। जो लोग बाहर हैं एवं जिस कार्ड से प्रथम वैक्सीन डोज लगी है उसी कार्ड से कहीं भी रह करके दूसरी दोज लगवाएं। उन्होंने यह भी कहा जिसके पास आधार कार्ड नहीं है उसका वैक्सीनेशन स्पेशल सेशन कॉलम में अपना नामांकन करा कर वैक्सीनेशन कराएं एवं बैंक डिटेल से भी वैक्सीनेशन कराया जा सकता है।जिलाधिकारी ने गांव में चौपाल लगाकर खाद्यान्न वितरण, पेंशन, राशन कार्ड, शौचालय, आवास, वरासत आदि विभिन्न बिंदुओं पर भी ग्राम वासियों से जानकारी की। लेखपाल विजय बाबू त्रिपाठी को वरासत से संबंधित कई शिकायतों पर फटकार लगाये। ग्राम वासियों ने बताया कि कोटेदार द्वारा समय से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है , पेंशन योजनाओं पर ग्राम प्रधान तथा सचिव को निर्देश दिए कि जो पात्र लोग हैं उनका तत्काल पेंशन के लिए आवेदन पत्र भरवा दिया जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश है कि प्रत्येक गांव में गौशाला व खेल का मैदान अवश्य होना चाहिए । जिला अधिकारी ने कहा कि जिस व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम छूट गया है वह अभी भी अपना नाम ठीक करा सकता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज अहमद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मऊ धर्म राज, सहित संबंधित अधिकारी सचिव लेखपाल ग्राम प्रधान आशा एएन एम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट