*जनपद के प्रत्येक थानों से आये एक-एक उप-निरीक्षकों के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा की गई समीक्षा ।*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थ नगर दिनांक 30-01-2020 को विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के प्रत्येक थानों से बुलाए गए एक-एक उप-निरीक्षक के साथ पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष में उनके पास लंबित विवेचनाओं में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर समयबद्ध ढंग से निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रत्येक थानों से आए उप-निरीक्षकों से उनके क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, टॉप टेन अपराधियों, एक्टिव लिस्ट एवं क्षेत्र में प्रचलित पुराने विवाद के संबंध में जानकारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ज्ञातव्य है कि प्रत्येक दिन जनपद के प्रत्येक थानों से एक-एक उप-निरीक्षक के साथ पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनके पास लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की जा रही है और जिसकी अलग से पुलिस कार्यालय में एक पत्रावली बनाई गई है ।

*रिपोर्ट~ अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर*