उत्तर प्रदेश की जनता प्रदेश में फिर भाजपा सरकार ही बनाएगी आनंद दुबे

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर(मड़ियाहूं ) मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं यदि पार्टी मुझे अपना प्रत्याशी बनाती है तो यह सीट निश्चित रूप से जीत कर अपना दल की झोली में डाल दूंगा। और प्रदेश में योगी मोदी की सरकार बनेगी। डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में चौतरफा विकास करने का काम किया है समाज का हर वर्ग जाति समुदाय के लोग संतुष्ट हैं सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर प्रदेश मैं बिना किसी भेदभाव के के सारे कार्य किए हैं चाहे वह आवास हो चाहे वह शौचालय हो चाहे वह सड़क हो चाहे वह बिजली हो चाहे वह स्वास्थ्य का मसला हो या कोरोना का टीका हो समान भाव से कार्य किया गया है। प्रदेश की जनता एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार चाहती है प्रदेश में योगी मोदी डबल इंजन की सरकार ही बनेगी उक्त बातें पत्रकार वार्ता के दौरान 370 विधानसभा क्षेत्र मड़ियाहूं के प्रत्याशी आनंद दुबे ने कहा।