गरीबों के पक्के घर का सपना साकार कर रही केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना-चंद्रिका उपाध्याय

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिला नगरीय अभिकरण डूडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का स्वीकृति पत्र का वितरण माननीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, अध्यक्ष नगर पालिका कर्वी नरेंद्र गुप्ता तथा जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की उपस्थिति में भजन संध्या स्थल सीतापुर चित्रकूट में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माननीय राज्य मंत्री ने कहा कि आज का यह दिन प्रसन्नता का दिन है जो आज भजन संध्या स्थल में उपस्थित होकर इस योजना का शुभारंभ हुआ प्रधानमंत्री जी की चिंता है कि यह योजना कैसे लोगों को लाभ मिले गांव के आवासों से शहर के आवासों में दोगुना धनराशि दी जा रही है गांव की शर्तों से शहर की शर्तों में भी पात्रता पर बदलाव है। ऐसा लगता है की प्रधानमंत्री जी आपको आवास ही देना चाहते थे जिले में अच्छा कार्य हुआ है। पांच हजार से अधिक लाभार्थियों को नगरीय क्षेत्र में लाभान्वित कराया जाएगा। मैं आप सबको बधाई देता हूं हर व्यक्ति के मन में एक अभिलाषा होती है कि हमारा मकान पक्का हो तो अब हमारी सरकार ने यह व्यवस्था की है। मोदी जी ने बहनों का बहुत सम्मान करते हैं उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है अब बुंदेलखण्ड में घर-घर पानी पहुंचाने की योजना ला रहे हैं ताकि आप लोगों को बाहर से पानी ना लेने जाने पड़े और घर पर ही आपके आंगन पर नल की व्यवस्था करा कर पानी दिया जाएगा। योगी जी ने भी मुख्यमंत्री आवास योजना लागू की है जो व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास में छूट जाते हैं उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा। वर्ष 2022 तक सभी पात्र लोगों को शत-शत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे जो छुटे हुए लाभार्थी हैं उनको भी लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप लोग चाहें। वह शौचालय हो, आयुष्मान भारत योजना, सौभाग्य योजना आदि विभिन्न योजना का लाभ आप लोग लें। आप लोगों को यह सभी योजनाएं गरीब व्यक्ति के लिए निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं उनका आप लोग लाभ उठाएं । सरकार आपके वोट से बनी है अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें एक भी लाभार्थी किसी को एक रुपए ना दें । मोदी जी एक गरीब मां के बेटे हैं उन्हें गरीबी याद है और उन गरीबों को आज विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रहे हैं पात्र व्यक्ति में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा नागरिकता संशोधन का जो कानून बनाया गया वह हम सब लोगों के हित में है किसी के बहकावे में ना आएं इसमें भारत के रहने वालों की किसी भी जाति धर्म का कोई मतलब ही नहीं है अफवाह से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि आपके जनपद में सड़कें अच्छी बनाई जा रही है इसके अलावा चित्रकूट का विश्व स्तर पर विकास हो रहा है जो आपका चित्रकूट एक सुंदर शहर बनेगा। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज इस योजना के जो प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं यह योजना 2014 में प्रधानमंत्री जी द्वारा पद संभालने के बाद लागू की है। 70 साल की सरकारों ने आप लोगों के लिए कुछ नहीं सोचा था जो आज हमारी सरकार जिनके छत नहीं है उन्हें छत देने का काम कर रही है। प्रदेश में हमारा कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से छूटने नहीं पाएगा आप सभी लोग धन्यवाद लिखकर पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी को भेजें। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि अभी इस योजना के बारे में परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा विस्तृत रूप् से बताया गया कि यह योजना को किस तरह से प्राप्त की जा सकती है और कब से शुरू हुई आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में पांच हजार लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है जनपद में निरंतर प्रयास करके नगरीय क्षेत्रों के लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है । आज लाभार्थियों को जो स्वीकृत पत्र का वितरण किया जाएगा। जनसुनवाई में नब्बे प्रतिशत लोग आवास की समस्या को लेकर आते हैं आप लोगों के पक्की छत का सपना पूरा हो और सम्मान के साथ जिए जिनके छप्पर नहीं था उन्हें आज प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को धरातल पर उतारा है। हमारे जनपद में पूर्ण तन्मयता के साथ यह योजना लागू करके सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास लेकर कार्य किया जा रहा है। इस योजना में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अभी भी आवास के लिए काफी लोग बाकी है जिन्हें लाभ दिया जाएगा। आप लोग भाग्यशाली हैं कि सरकार के सहयोग से आपको आज एक छत के नीचे रहने का लाभ मिला है । यह जनपद आकांक्षा जिला में शामिल है अभी यहां पर बहुत काम करने की जरूरत है जो पात्र लोग हैं उन्हें तहसीलों,विकास खण्ड में आयोजित मेगा कैंप में लाभ दिलाया जाएगा।तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी डूडा सुश्री वर्तिका सिंह ने अपने विभागीय योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पाण्डये सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट