उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में किशोर, किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए संबंधित विभागों की जिला टास्क फोर्स बैठक महिला कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए ममता हेल्थ इन्स्टि्यूट फार मदर एण्ड चाइल्ड के जिला कोऑर्डिनेटर से कहा कि आप द्वारा कोई कार्य सही से नहीं किया जा रहा है। हमारे जिले में बाल विवाह के संबंध में एक बड़ा कार्यक्रम कराया जाए और किशोरी सशक्तिकरण बाल विवाह के रोकथाम के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम कराएं। जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कराया जाए आगामी जो मेगा कैम्प ब्लॉक स्तर पर आयोजित कराए जा रहे हैं उसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ साथ यह कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएं। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि ब्लॉक में पिंक कार्ड के बारे में भी बताया जाए और जागरूकता ही बचाव है के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। गांव में गरीबी है, कुरीतियां है की बेटी बड़ी हुई तो तत्काल शादी करते हैं। गांव में अशिक्षा हैं उन्हें जागरूक करने की जरूरत है कि सरकार बेटियों के लिए कितने कार्यक्रम चला रही है उसकी जानकारी लोगों को दें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित करके विभिन्न योजनाओं की जानकारी दें। जिला प्रोबेशन अधिकारी से यह भी कहा कि जिन जिन विभागों से संबंधित कार्यक्रम है उन्हें दिशानिर्देश जारी कराएं और कार्यक्रम आयोजित कराएं इसकी एक विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को भी लगाया जाए ताकि जनपद में अधिक से अधिक इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो सके जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए ग्राम प्रधानों को दिशा निर्देश जारी करके बाल विवाह आदि कार्यक्रम में सहयोग करें। उन्होंने बाल विवाह और प्रजनन क्षमता, वयस्कों के बीच एनीमिया, बाल विवाह के कारण बाल विवाह के नुकसान, किशोर किशोरियों सशक्तिकरण के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम लक्ष्य और उद्देश्य मुख्य कार्य आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए शासन की मंशा के अनुरूप अपने अपने विभागीय योजनाओं का लाभ जनपद के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाया जाए कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर जिला प्रोबेशन अधिकारी अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी तथा संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.