थाना भरतकूप एवं थाना मारकुण्डी अन्तर्गत पोलिंग बूथों का किया गया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में नोडल अधिकारी विधानसभा चुनाव/अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप दुर्गेश कुमार गुप्ता द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसोंधा, दहनी, पहाड़िया बुजुर्ग, खुमानी का पुरवा, सहादवे का पुरवा एवं थानाध्यक्ष मारकुण्डी अनिल कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम जारोमाफी व छेरिया बुजुर्ग के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया । भ्रमण के दौरान चित्रकूट पुलिस की पहल “भरोसा” के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को जागरूक किया गया एवं जनमानस से भयमुक्त होकर एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी एवं भरोसा पत्र भी वितरित किये गये ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट