शम्सी प्रीमियर कप पर शम्सी पैराडाइस ने किया कब्जा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) शम्सी पैराडाइस और शम्सी ब्रदर्स के बीच डीएवी ग्राउंड में फाइनल मुकाबला खेला गया शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए दूसरी इंनिंग में शम्सी ब्रदर्स ने 22.3 ओवर में 145 रन बनाकर आल आउट हो गए शम्सी पैराडाइस ने 47 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी पैराडाइस के अब्दुल वसीक को मिला जिन्होंने 88 रन बनाए व 1 विकेट लिया।टूर्नामेंट अवार्ड शम्सी ब्रदर्स के एहतिशाम अंसारी, शम्सी सपोर्टिंग क्लब के ज़ियाउद्दीन अशरफ़(सलीम)ब्लीड ब्लू के फराज़,शम्सी स्मेशर्स के मोहम्मद हाशिम,फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के शहाब को को मिला। हैटट्रिक इन टूर्नामेंट अवार्ड शम्सी पैराडाइस के हमजा अज़हर व ब्लीड ब्लू के अली शमशाद को दिया गया।बेस्ट कैच का अवॉर्ड शम्सी पैराडाइज़ के हसन ने शम्सी यंगस्टर्स के नदीम अहमद,शम्सी पैराडाइस के अब्दुल तौफीक,शम्सी गलमोरगंन इलेवन के जिशान अहमद, ब्लीड ब्लू के शुरैफ शकील,शुजा उस्मानी, शम्सी रेंजर्स के बिलाल जमाल,शम्सी सुपर ब्लास्टर के मोहम्मद शाबाज़,सादिक़ सौदागर,शम्सी ब्रदर्स के शफदर,शम्सी स्मेशर्स के गुफरान सादिक़, शम्सी सपोर्टिंग क्लब के सुफियान मंसूरी,फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उज़ैर खालिद को दिया गया है।फेयर प्ले अवार्ड शम्सी यंगस्टर्स टीम को दिया गया हैं।टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन शम्सी ब्रदर्स के एहतिशाम अंसारी को मिला जिन्होंने 668 रन बनाये टूर्नामेंट के बेस्ट विकेट कीपर शम्सी स्मेशर्स के अब्दुल्लाह जावेद को मिला 25 डिसमिस्सल 9 कैटचेस 9 रन आउट 8 कैच बिहाइंड 3 स्टम्पिंग किया।टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर शम्सी ब्रदर्स के राजीव कुमार को मिला जिन्होंने 31 विकेट लिया।प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट शम्सी ब्रदर्स के रज़ा हुसैन हाशमी को मिला जिन्होंने 433 रन 24 विकेट 7 डिसमिस्सल है।यह जानकारी साहिल रहमान ने दी।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर