उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(शाहगंज )कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अरगुपुर खुर्द गांव के समीप सड़क दुघर्टना में अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मौके से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
सरपतहा थाना क्षेत्र के गैरवाह के नजोपुर गांव निवासी सुजीत रविवार को अपनी 35 वर्षीय पत्नी नीलम के साथ बाइक से किसी काम से लौट कर घर आ रहे थे कि अरगुपुर खुर्द गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसके चलते बाइक पर सवार नीलम ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रक का नम्बर नोट कर पुलिस को दें दिया है। पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.