उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरसौड़ा गांव में बीती रात सरकारी गल्ले की दुकान में खिड़की तोड़ कर चोरी करने का मामला सामने आया है कोटेदार ने मामले की सूचना गौराबादशाहपुर पुलिस को दी मौके पर आई पुलिस मामले की जांच में जुटी है सरसौड़ा गांव के रहने वाले सुजीत कुमार की गांव में सरकारी गल्ले की दुकान है बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा कमरे की पिछली खिड़की उखाड़ कर दुकान में रखा करीब पचास बोरी गल्ला निकाल लिया गया जिसमें से 23 बोरी गल्ला चोरों द्वारा रायमन ब्रम्ह बाबा के पास छोड़ दिया गया था जबकि लगभग चलिस बोरा राशन एक पेटी रिअफाइंड का तेल दो बोरी चना उठा ले गए जब सुबह लोगो ने इसकी जानकारी कोटेदार को दी सुजीत ने मामले की जानकारी गौराबादशाहपुर पुलिस को दी मौके पर आई पुलिस मामले की जांच में जुटी
वही पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव का कहना है की मामला संदिग्ध लग रहा है सूचना मिली जांच कराई जा रही है ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.