उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (जफराबाद)।समाजवादी नेता आलोक त्रिपाठी पुत्र स्व शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने सिरकोनी के विभिन्न गाँवों में नुक्कड़ सभा कर जन संपर्क किया तथा समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतीयो को बताते हुए गठबंधन के प्रत्यासी जगदीश नारायण राय के लिए छड़ी पर वोट करने की अपील की । जनता द्वारा पूछे जाने पर की आप स्वयं भी तो टिकेट माँग रहे थे और अब आप प्रचार में लगे हैं तो त्रिपाठी ने कहा की पार्टी सबसे ऊपर हैं इसी पार्टी ने हमारे पिता को 4 विधान सभा चुनाव लड़ाया, 2 बार विधायक बनाकर, सम्मान दिया। अब गठबंधन की मजबूरी के चलते अवसर नहीं मिल पाया इस लिए पार्टी का साथ थोड़े ही छोड़ेंगे आगे भी पार्टी को जहाँ मेरी ज़रूरत रहेगी मैं अलोक त्रिपाठी समाजवादी पार्टी का एक सच्चा सिपाही बन कर पार्टी की विचार धारा के साथ लगा रहूँगा l जब पार्टी मुझे आगे अवसर प्रदान करेगी तब मैं पार्टी के आदेश का पालन करते आगे बढ़ूँगा तब से आज मेरी प्रतिबद्धता में कोई कमी नही आएगी।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.