जनता ने मौका दिया तो जफराबाद उत्तम विधानसभा में गिना जाएगा राजा संतोष मिश्रा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर(जफराबाद)बहुजन समाज पार्टी के जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजा संतोष मिश्रा ने मंगलवार को दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया वह जन चौपाल को संबोधित करते हुए की जफराबाद विधानसभा के लोग मेरे परिवार समान है मैं आप लोगों के साथ सदैव दुख-सुख में शामिल रहूंगा साथी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ अमीरों की सरकार है यहां पर पिछड़ा दलित व अन्य लोगों को सिर्फ प्रताड़ित करने का काम किया गया है यह जाति विशेष की सरकार है इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक देना है और बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाना है यह पार्टी गरीबों मजदूरों को उनका हक दिलाती है राजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो अन्याय किया है उसका बदला जफराबाद की जनता राजा संतोष मिश्रा को विधायक बना कर लेगी यदि जनता का आशीर्वाद मिलता है तो जफराबाद में ऐतिहासिक कार्य करने का काम किया जाएगा जिससे जफराबाद पूरे उत्तर प्रदेश में अग्रणी विधानसभा के रूप में जाना जाए बसपा प्रत्याशी के साथ चल रहे समर्थकों के द्वारा मायावती जिंदाबाद व राजा साहब जिंदाबाद के नारे लगाए गए इस अवसर पर रविंद्र मिश्रा, उत्कर्ष , प्रिंस, शमशेर भारती,पिंटु , कृष्ण कुमार यादव, जियावन पाल सहित कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।