राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिला अस्पताल से फरार हुआ युवक छबड़ा की गूगोर छबड़ा क्षेत्र की पार्वती नदी में सोमवार को पैर फिसलने के चलते घर से कई दिनों से लापता अंता निवासी एक युवक डूब गया । जिसे गांव के गोताखोरों ने काफी मशक्कत से बाहर तो निकाल लिया एवं प्राथमिक उपचार भी कर दिया लेकिन सूचना के बावजूद न तो 108 एंबुलेंस पहुंची न पुलिस । जिसके चलते गोताखोरों को ही मानवता का धर्म निभाकर मोटरसाइकिल से ही अचेतावस्था में युवक को चिकित्सालय पहुंचाना पड़ा । तब तक युवक की स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि उसे बारां रैफर करना पड़ा । युवक नदी के पास स्थित गूगोर गांव का दामाद भी है । जानकारी के अनुसार अंता निवासी 32 वर्षीय हेमराज पुत्र रामकिशन ऐरवाल घर छबड़ा नदी से युवक को निकालने के से कुछ दिनों से लापता था । सोमवार को वह पार्वती नदी के किनारे स्थित गूगोर किले के नीचे अमेठियों में नहा रहा था । इसी दौरान उसका पैर फिसल बाद प्राथमिक उपचार करते गोताखोर । गया । जिससे नदी में जा गिरा । उसे तैरना नहीं आता था । पास में ही मौजूद गांव के अशोक खारवाल ने गांव के ही गोताखोर निरंजन खारोल को युवक जिला अस्पताल से फरार हुआ युवक पुलिस व अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के मेल वार्ड से युवक फरार हो गया । युवक ने कहा कि आप मुझे इस बार बचा लोगे । लेकिन अगली बार नहीं बचा पाओगे । आत्महत्या करने की नीयत से पार्वती नदी में छलांग लगाई थी । जिला अस्पताल में भर्ती कराया था । के डूबने की तुरंत सूचना दी । निरंजन खारवाल तुरंत मौके पर पहुंचे तथा दोनों ने मिलकर काफी मशक्कत से तलाश कर डूबे युवक को बाहर निकाला तथा प्राथमिक उपचार कर पेट से पानी निकाला । स्थानीय चिकित्सालय एवं पुलिस को सूचना दी । लेकिन काफी देर तक भी किसी के न आने पर दोनों गोताखोरों अपना मानवता का फर्ज निभाते हुए बेहोश युवक को मोटरसाइकिल पर बिठाकर चिकित्सालय लाए । लेकिन तब तक युवक की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी । जिसका चिकित्सकों ने उपचार कर गंभीर अवस्था के चलते बारां रैफर कर दिया । गोताखोर निरंजन के अनुसार उक्त युवक हेमराज गूगोर गांव निवासी गोविंद ऐरवाल का दामाद है । घटना के समय गोविंद ऐरवाल छबड़ा मंडी में अपना माल बेचने गया हुआ था । जिसे सूचना दी गई तो वह तुरंत चिकित्सालय पहुंच गया । युवक के साथ हादसा पैर फिसल जाने के चलते हुआ जो तैरना भी नहीं जानता था ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया
You must be logged in to post a comment.