उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4.0 एवं पल्स पोलियो अभियान तथा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुकेश पहाडी ने बताया कि इंद्रधनुष का अभियान 7 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है यह अभियान तीन चरणों में चलेगा जिसमें 7 मार्च 4 अप्रैल एवं 2 मई 2022 को अभियान चलाकर कार्य किया जाएगा, जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी को निर्देश दिए कि टीकाकरण का डेटाबेस कितना है उसी के अनुसार एक माइक्रो प्लान तैयार कराकर टीकाकरण कार्य को कराया जाए उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मुझे धरातल पर कार्य चाहिए नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों पर बीएच एस एन डी टीकाकरण अभियान के दौरान सक्रिय रहकर कार्य करें जिस बी एच एस एन डी शेशन में संसाधन की कमी हो तो वहां पर पहले से ही पूर्ण करा दें ताकि टीकाकरण के दौरान कोई समस्या न हो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास विभाग को पता है कि बीएच एस एन डी के दौरान अगर सही तरीके से परीक्षण व टीकाकरण हो जाए तो समस्या ही नहीं उत्पन्न हो सकती। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी श्री तुलसी राम को निर्देश दिए कि ग्राम स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारियों को निर्देश जारी करें कि टीकाकरण पल्स पोलियो अभियान एवं क्षह रोग नियंत्रण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करके अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराएं। जहां पर सैम- मैम बच्चे अधिक है वहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाकर कार्य करें। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास महेंद्र कुमार पटेल को निर्देश दिए कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर मशीन आदि की कमी हो तो तत्काल सूची उपलब्ध कराएं।
जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 मार्च 2022 से 22 मार्च 2022 तक जनपद में सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा इस अभियान में 76 टीमें घर-घर भ्रमण कर लोगों को टीवी के लक्षण बताएंगे टीवी के प्रति जागरूक करेंगे एवं टीवी के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके बलगम की जांच कराई जाएगी बलगम जांच धनात्मक पाए जाने पर टीवी का संपूर्ण इलाज निःशुल्क किया जाएगा तथा इलाज अवधि में क्षयरोगी को निक्षय पोषण अभियान के अंतर्गत पांच सौ रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। तथा प्रति वर्ष की भांति 24 मार्च को विश्व टीवी दिवस के रुप में मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह चेक कराएं कि किस क्षेत्र में टीबी के रोगी अधिक है वहां पर अधिक फोकस करके स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाए जिन लोगों को टीबी चैंपियन में चयनित किए गए हैं उन्हें अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जाए और जो टीवी के सिम्टम है उसी के अनुसार परीक्षण कराएं। उन्होंने टीबी यूनिट, माइक्रोस्कोपिंग सेन्टर, सीबीनाट प्रयोगशाला, टू्नांट प्रयोगशाला, डीआरटीबी सेन्टर आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के जिन बिंदुओं पर कमी है उसमें फोकस करके स्वास्थ्य के कार्यों में व्यवस्थाएं बढ़ाया जाए ताकि नीति आयोग के सूचकांकों में कमी न आएं। तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जाए ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो एनआईडी अभियान की समीक्षा की जिसमें 20 मार्च 2022 से प्रारंभ होकर 28 मार्च 2022 तक चलेगा जिसमें 20 मार्च को बूथ दिवस, 21, 22, 23, 24 एवं 25 मार्च 2022 तक ए टीम द्वारा हाउस टू हाउस भ्रमण एवं जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को प्रतिरक्षण का कार्य तथा 28 मार्च को बी टीम द्वारा घर-घर जाकर एक्स घरों में जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को प्रतिरक्षण का कार्य किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में 543 बूथ, 313 टीमें, 93 पर्यवेक्षक, 35 ट्रांजिट टीम तथा 1755 75 बच्चों को लक्षित किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि तहसील स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर बैठक उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में अवश्य कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो माइक्रोप्लान पल्स पोलियो अभियान का बनाया गया है उसी प्रकार से सभी टीमों को लगाकर बूथों के अलावा हाउस टू हाउस पल्स पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जाए।बैठक में जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील, मानिकपुर राम आशीष वर्मा, राजापुर बी एन कुशवाहा, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास महेंद्र कुमार पटेल सहित संबंधित अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.