उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।
बैठक में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य सामग्री के उपलब्ध कराने, पार्टी रवानगी के दौरान एवं बूथ पर पहुंचने के उपरांत की जाने वाली प्रक्रिया सहित अन्य बिदुओं पर चर्चा की गयी।
जिला निर्वाचन आधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि सबसे पहले अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में जाएं उस गांव के चार-पांच व्यक्तियों का मोबाइल नंबर अवश्य रखें, मतदान के दिन के प्रथम 2 घंटे सबसे महत्वपूर्ण रहेंगे जिसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी तरह मुस्तैद रहें।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में मतदान के दिन वाहन से भ्रमणशील रहेंगे और अगर कहीं से भी ईवीएम मशीन खराब होने की समस्या की शिकायत आती है तो तुरंत उसे आयोग के निर्देशानुसार रिप्लेस करने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी धैर्य बनाकर और उत्साह पूर्वक लोकतंत्र के इस महापर्व को संपादित करें। मतदान केंद्रों पर यदि फर्नीचर या किसी अन्य प्रकार की असुविधा है तो उच्च अधिकारियों से अवगत कराते हुए समस्या का निस्तारण कराये।
इस दौरान प्रशिक्षक ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मशीन में आने वाले सभी प्रकार के समस्या (एरर) और उसके निवारण की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बी.बी.सिंह, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.