संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति कोषागार में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उ.प्र.कानपुर मंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने पेंशनर्स सभागार कोषागार में कराया।संयोजक इंजीनियर एएन द्विवेदी,सह संयोजक बीएस तिवारी,लाल सिंह,गेंदा लाल त्रिपाठी,डा.अवधेश कुमार मिश्रा,सीबी सिंह गौर व कोषाध्यक्ष रवि भूषण सिंह गौर ने शपथ ग्रहण कर पेंशनरों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष की हुंकार भरी।परिषद के संगठन मंत्री हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि परिषद हर स्थिति में पेंशनर्स के साथ है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर