*उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/रायबरेली जिले के सलोन कस्बे में मौजूद माडर्न पब्लिक स्कूल कि प्रिंसिपल बनीं गुंडा कवरेज के दौरान भ्रष्ट कारनामों पर पर्दा डालने के उद्देश्य से छीना मोबाइल बाद जब हुई किरकिरी तब किया वापस
शिक्षकों कि तानाशाही व भ्रष्ट कार्यशैली ने लिया उग्र रुप बच्चों के दो गुटों में हुआ भारी बवाल कुछ बच्चे हुए चोटिल शिक्षक को भी चोट लगने कि मिल रही सूचना दो घंटे स्थित संभालना पुलिस को भी पड़ा भारी बच्चों के आवाज को दबाने व भ्रष्ट कारनामों को छिपाने के लिए दो घंटे बच्चों को कर रखा कैद कुछ जिन बच्चों ने स्कूल प्रशासन कि भ्रष्ट कार्यशैली को उजागर करने किया प्रयास उन बच्चों को स्कूल प्रशासन ने किया निष्कासित।*
रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य सलोन रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.