उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली – गांव को साफ सुथरा करने के मकसद से गांव-गांव सफाई कर्मी नियुक्त किए गए हैं लेकिन इनकी नियुक्ति से लेकर तैनाती तक मनमानी और सांठगांठ हुई है । नतीजनन गांव को साफ – सुथरा बनाने का मकसद पूरा नहीं हो सका कहीं सफाई कर्मी दूसरों से काम कराते हैं । ऐसे में गांवों में नियमित रूप से सफाई नहीं हो पाती है । हैरत तो इस बात से है कि सफाई कर्मी ड्यूटी पर भले ही ना जाए पर हाजिरी रजिस्टर पर चढ़ जाती हैं। जब इस बाबत को पूछने के लिए विकास खंड अधिकारी को फोन किया गया तो फोन नहीं उठा रहे थे विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरांय बनी हाजीपुर आदि गांव में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं । जिससे गंदगी के कारण संक्रमण रोग फैलने का खतरा बढ़ रहा है । गांव के लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी आता जरूर है । लेकिन पंचायत भवन में रखे रजिस्टर पर हाजिरी चढ़ा कर चला जाता है । और यहां झाड़ू तक नहीं लगती है ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानों के कहने पर भी सफाई कर्मी अपनी मनमानी करता है ।
रिपोर्टर आशुतोष श्रीवास्तव जनपद रायबरेली
You must be logged in to post a comment.