पूर्व बसपा प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार की अंजनी मौर्य सामूहिक विवाह में शामिल हुई

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के ग्रामसभा माधवपुर के अंतर्गत आज दिनांक 27 मार्च2022 दिन रविवार को ग्राम प्रधान शिव नारायण मौर्य समिति के अध्यक्ष की

अध्यक्षतामें 6 जोड़ों का विवाह गौतम बुद्ध के रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में दूर और क्षेत्रीय लोग मौके पर आकर वर वधु को अपना अपना

आशीर्वाद दिया वहीं पर आप लोगों को बताते चलें कि सपा नेता जितेंद्र मौर्य पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार मौर्य राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि के व अटल सेना राष्ट्रीय संगठन से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मौर्य रामू मौर्य शैलेंद्र मौर्य मीडिया प्रभारी शिव लाल सोनी आदि सैकड़ों की संख्या में वर और वधू को अपना अपना आशीर्वाद दीया यह सामूहिक विवाह हर साल ग्राम प्रधान शिव नारायण मौर्य माधवपुर की अध्यक्षता में समिति के सहयोग से किया जाता है

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश