उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 02-02-2020 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल 15 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें से 11 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुये । परामर्शन के बाद 04 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ । परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, विनय कान्त मिश्र व समशुलहक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में विनोद राव, प्रभारी निरीक्षक, महिला थाना, उप-निरीक्षक पूनम मौर्या, उप-निरीक्षक संध्या सिंह, महिला मुख्य आरक्षी सरोजमाला, महिला आरक्षी ब्यूटी गिरी, महिला आरक्षी सविता सिंह, महिला आरक्षी अंजनी, महिला आरक्षी प्रांशी सिंह, महिला आरक्षी प्रतिभा, महिला आरक्षी सुधा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
*निस्तारित पत्रावली का विवरण* :-
1- अनीता पत्नी चंद्रभूषण साकिन कुसुम्ही थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर |
2- हसरतुन्निशा पत्नी अब्दुल सलाम साकिन बगहवा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर |
3- अरफुन्निशा पत्नी हफीजुर्रहमान साकिन ढिमरौली थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर |
4- सीमा पत्नी बाड़ू साकिन झुड़िया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर |
*रिपोर्ट~अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर*
You must be logged in to post a comment.