उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) :, ज्ञानपुर भदोही। तेज रफ्तार से निजी डीलक्स बस रविवार की शाम 3:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई । इसमें कुल 4 यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय चेेतसिंह में लाया गया। इसमें एक यात्री की हालत नाजुक देख कर चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर कर दिया है।
घटना ऊंज थाना क्षेत्र के वहीदानगर मोड़ के पास घटित हुई । नई दिल्ली से वाराणसी जा रही निजी डीलक्स बस जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र के वहिदानगर मोड़ के समीप पहुंची कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही जीप को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए कुछ दूर जाकर पलट गई । जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे, और सभी घायलों को बाहर निकाला । जिसमें कुल घायल चार यात्रियों में नई दिल्ली के किदगी,खानपुर, थाना संगम-बिहार, निवासी दो सगे भाई राहुल और ऋषभ , सालमपुर, पुरानी दिल्ली निवासी अब्दुल अजीज 49 वर्ष घायल हो गए। एक अन्य को मामूली चोटें आई । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायल़ों को जिला चिकित्सालय चेतसिंह के लिए भिजवा दिया। जिसमें 19 वर्षीय ऋषभ की हालत नाजुक देख कर चिकित्सकों ने उसे इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया है।
रिपोर्ट – कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही
You must be logged in to post a comment.