उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।टीडी कॉलेज जौनपुर में शिक्षक शिक्षा विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन में व्यवहारिक समस्याओं के समाधान को लेकर राष्ट्रीय संगोष्ठी बलरामपुर हाल में 29 मार्च को प्रारंभ हुआ । जिसमें विभिन्न प्रांतों से आए हुए शिक्षाविद,शोधार्थी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मुद्दे चुनौतियां और समाधान विषय पर अपने विचार को प्रस्तुत किया।
संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डी . के. सिंह प्राचार्य यूपी कॉलेज वाराणसी ने मां सरस्वती के समक्ष डीप प्रज्ज्वलित करके संगोष्ठी का शुरुआत किया डॉ समर बहादुर सिंह पूर्व प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया ।संयोजक डॉ सुधांशु सिन्हा ने संगोष्ठी के मुख्य विषय की आवश्यकता एवम मह्त्व पर अपना प्रबोधन दिया। प्रोफेसर डी .के. सिंह ने कहा वर्तमान परिवेश में शिक्षा की बहुत में बहुत चुनौतियां हैं हमें इन चुनौतियों का सामना भी करना है, और समाधान भी करना है, आवश्यकता इस बात की है कि सब कुछ छात्र हित में होना चाहिए । मुख्य अतिथि निर्मला मौर्य कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने कहा कि प्राचीन काल में भी शिक्षा संबंधी नीतियां बनाई जाती थी वर्तमान में भी नीतियां बनाई जा रही हैं देश काल परिस्थिति के अनुसार शिक्षा की नीतियां बदलती रहती हैं ।आवश्यकता इस बात की है कि हम विभिन्न कलाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार परक माध्यम से अवगत कराएं अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने किया । शिक्षक शिक्षा विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं आयोजन सचिव डॉ अजय कुमार दुबे ने बताया कि संगोष्ठी में लगभग डेढ़ सौ शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों को प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता डॉ रीता सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ गीता सिंह, डॉ अरविंद कुमार सिंह,डॉ श्रद्धा सिंह सीमांत राय, डॉ वंदना शुक्ला, डॉ सुलेखा सिंह, वैभव सिंह ने किया। आभार डॉ विनय कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.