केन्द्र सरकार का बजट दिशाहीन-पानाचंद मेघवाल

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)  बारां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट को नारों और जुमलों का पिटारा बताते हुये कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि बजट ने सभी तबकों को निराश किया है। बजट में शिक्षा, युवाओं के रोजगार विकलांगों, विधवा महिलाओं, आशा सहयोगिनियों, आयकर में कुछ नही किया गया है। उन्होनें कहा कि बजट में शामिल नारों और जुमलों पर लोकसभा में खूब वाह वाह हो रही थी। जबकि वास्तविकता यह है कि बजट में ना तो नये भारत के निर्माण के बारे में कुछ है, ना ही आम आदमी के साथ किसी तरह के न्याय की झलक दिखती है।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*