मार्ग पर पशु बांधने से आवागमन में परेशानी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के डिहई का पूरा ( लौह) के ग्रामीणों ने पीडब्लूडी की सड़क पर भैस बांधने तथा हैण्ड पम्प का पानी सड़क तक फैलाने को लेकर पुलिस को तहरीर देकर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष को दिये गये प्रार्थना पत्र में राम सनेही,राज बहादुर पटेल, मनोज कुमार, सुनील पटेल अनिल तिवारी सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र में बताया है कि उक्त गांव के ही कुछ लोगों द्वारा गांव के मार्ग पर ही भैंस बांधने से लोगों को आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही हैं। इतना ही नहीं मार्ग के पास में लगे एक हैण्डपम्प का पानी भी सड़क पर बहाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बाबत मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। सड़क पर पशु बांधने के चलते गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने लिखित तहरीर देकर समस्या से निजात दिलाने की पुलिस से गुहार लगाई है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर