असेंबल इन इंडिया से मिलेगा लाभ -हर वर्ग तक पहुंचेगी राहत,,, विधायक सिंघवी

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) :बारां छीपाबड़ौद,,,,हाल ही में हुए बजट घोषणा से किसानों गरीबों समेत सभी को मिलेगी राहत बजट किसानों गरीबों वेतनभोगी मध्यम वर्ग ओर व्यवसायी वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला है। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।क्षैत्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि साथ ही अर्थव्यवस्था को गति देने के उपाय भी किए गए हैं। मोदी सरकार ने हर वर्ग के करदाताओं को आयकर में एक बड़ी ओर अभुतपूर्व राहत देने का काम किया है। विशेष रूप से मध्यम वर्ग के वेतनभोगी करदाताओं को न सिर्फ कम कर देना पड़ेगा बल्कि कर व्यवस्था के सरली करण से उनको राहत भी मिलेगी।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद