नसीराबाद क्षेत्र में फर्जी पत्रकारों का फैला जाल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) । नसीराबाद रायबरेली । नसीराबाद क्षेत्र में फैले फर्जी पत्रकारों की भरमार है। दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहनों पर लिखे पत्रकार धड़ल्ले से घूम रहे हैं। न अखबार का पता न खबर का पता न आईडी का पता तो गाड़ियों पर लिखा पत्रकार या प्रेस मिली जानकारी के अनुसार नसीराबाद क्षेत्र में दर्जनों गाड़ियों पर लिखे प्रसे घूम रहे हैं। गांव में जाकर पत्रकार बताकर अवैध वसूली करने से बाज नहीं रहे हैं। इन फर्जी वाहनों पर लिखे पत्रकार प्रेस के पत्रकारों से नसीराबाद क्षेत्र के पत्रकारों का नाम बदनाम हो रहा है। तो कौन करेगा फर्जी गाड़ियों पर लिखे प्रेस पर कार्यवाही। ऐसे ही बदनाम होंगे नसीराबाद क्षेत्र के पत्रकार

नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट