*एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा की कार्यवाही में 02 शोहदे पकड़े गये।*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के आदेश के क्रम मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद सिद्धार्थनगर में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-03.02.2020 को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज बर्डपुर में प्रधानाचार्य व अध्यापक/कर्मचारियों व छात्राओं से मिलकर गोष्ठी की गयी, जिसमें महिला सुरक्षा संबंधी उपायों व महिला अधिकारों के संबंध में बताया गया व यू0पी0-112, 181,1090, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व किसी भी महिला सम्बधी समस्या के होने पर एन्टी रोमियो स्क्वाड को सूचित करने के लिए बताया गया l
मनचलों एवं रोमियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार दिनांक 03.02.2020 को प्रभारी एण्टी रोमियो महिला उ0नि0 संध्या रानी तिवारी द्वारा एण्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सिद्धार्थनगर, थाना मोहाना व थाना कपिलवस्तु में तथा स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास व पार्क तथा थानाक्षेत्र के आस-पास के मुख्य सड़को, चौराहों पर चेकिंग की गयी। इस दौरान 02 शोहदे पकड़े गये । पकड़े गये शोहदो के विरूद्ध उचित कार्यवाही की गई । शोहदो द्वारा माफी मांगने व भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत देने के बाद चेतावनी/माफीनामा देकर छोड़ा गया l

*एण्टी रोमियो टीम का विवरण*-

01- महिला उ0नि0 संध्यारानी तिवारी प्रभारी एण्टी रोमियो जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- आरक्षी रामविलास एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- आरक्षी राकेश यादव एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर।
04- महिला आरक्षी रीनू एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर |

 

*रिपोर्ट~अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर*