उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब हैं कि हरनारायण द्विवेदी पुत्र केदारनाथ द्विवेदी निवासी अम्बिका कुंज तरौहा कोतवाली कर्वी ने बीते शुक्रवार को कोतवाली कर्वी में सूचना दी कि उसकी दुकान पहाडि़या फैशन मार्ट से अज्ञात आरोपी द्वारा प्रिंटर, पांच कार्टिज, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य स्टेशनरी व इलैक्ट्रिक का सामान चोरी कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने आरोपी आशीष सिंह चौहान पुत्र रंजीत सिंह चौहान निवासी कटरा चौराहा कोतवाली बांदा जनपद बांदा हालमुकाम निवास पुरानी बाजार कोतवाली कर्वी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी आशीष सिंह के कब्जे से चोरी किया गया प्रिंटर, लैपटॉप, पांच कार्टिज, सीसीटीवी कैमरा, एलईडी लाइट एवं अन्य स्टेशनरी का सामान बरामद किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनय विक्रम सिंह व आरक्षी पीयूषशरण श्रीवास्तव शामिल रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.