पहलवान हत्याकाण्ड में पीएसी तैनात , तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस टीम द्वारा पहलवान की हत्या व उसके साथी को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में तीन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार वादी श्रवण यादव पुत्र लक्ष्मीनारायण यादव निवासी धर्मापुर थाना गौराबादशाहपुर के दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका भाई बादल व उसका दोस्त अंकित यादव पुत्र राम विजय व विपिन के अंडे की दुकान पर बैठ कर अण्डा खा रहा था उसी समय विपिन के बुलाने पर सत्यप्रकाश उर्फ सूर्यप्रताप उर्फ गोलु रायपुत्र स्वर्गीय सन्तोष राय निवासी ग्राम कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर व मिथिलेश गिरी उर्फ डब्लु गिरी पुत्र चन्द्रसेखर गिरी ग्राम सरेयाँ थाना जफराबाद जौनपुर व दो अन्य अज्ञात लोगो साथ मोटरसाइकिल से आये और चाकू से भाई बादल व उसके दोस्त अंकित को जानलेवा चोट पहुंचायी । चोटों के कारण वादी के भाई बादल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी जबकि गम्भीर रूप से पायल अंकित को इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया था । सूर्य प्रताप उर्फ सत्यप्रकाश उर्फ गोलू राय पुत्र स्व० संतोष राय निवासी कबीरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर , मिथिलेश गिरि उर्फ डब्ल्यू गिरि पुत्र चन्द्रशेखर गिरी निवासी सरैया थाना जफराबाद , विपिन यादव पुत्र राजनाथ निवासी धर्मापुर थाना गौराबादशपुर को मुस्तफाबाद निकट यादवेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस पुलिस टीम में अवधनाथ यादव धानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर एसआई रामशंकर पाण्डेय थाना , कास्टेबिल अनिल यादव , रामजनम यादव थाना गौराबादशाहपुर षामिल रहे।ज्ञात हो कि इस घटना को लेकर क्षेत्र के आजमगढ़ केराकत मार्ग स्थित प्रसाद तिराहा पर दर्जनों से अधिक प्राइवेट गाड़ी वा एक रोडवेज बस एक एंबुलेंस गाड़ी पुलिस वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था ष्षनिवार की सुबह सुबह धर्मापुर बाजार केराकत आजमगढ़ तिराहा स्थित सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस और पीएससी के जवानों की तैनाती की गई थी वही धर्मापुर बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गई थी बाजार की सारी दुकाने प्रसाद तिराहा पर भी दुकानें बंद रही पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया परिजनों द्वारा राम घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर