10 अबोध बच्चों को भूखा तड़पता देख प्रधान को आया तरस कराया सभी को नाश्ता

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) मामला थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम कुतलूपुर का है बताया जाता है यहां एक दलित परिवार दबंगों से प्रताड़ित होकर गांव से पलायन कर गया है जो 2 दिन से उच्चाधिकारियों से न्याय की उम्मीद लेकर कलेक्ट्रेट में रात दिन इधर उधर भटक रहा है जानकारी के अनुसार शुरुआत दिसंबर माह से हुई थी गांव के दबंगों ने सात बीघा जमीन मैं खड़ी लैला की फसल को काटकर जबरन 4 मीटर चौड़ा रास्ता खेत से निकाल दिया था उसका विरोध गरीब किसान ने किया तो दबंग सत्यवीर यादव पुत्र रामकिशन यादव दस बारह साथियो के साथ किसान के परिवार के उ्पर मै लाठी डन्डो के टूट पड़ा पीट पाट के जाति सूचक गाली देकर वहा से चला गया जब अपनी फरियाद मिर्जापुर थाने पहुंचे तो वहा बैठे पुलिस के साहब जो दबंगों के करीबी बताए जा रहे हैं उन्होंने रिपोर्ट लिखने के बजाय पीड़ित को वहां से भगा दिया।चूंकि बताया जा रहा है कि दबंगो के हाथ काफी लम्बे है यह दो माह पूर्व भी मार चुके है जिन्होंने परिवार की महिलाओं तक को नहीं छोड़ा पीड़ित ने जब एस.डी.एम को एक बार नहीं चार वार शिकायत की तो पीड़ित परिवार पर ही पुलिस ने 4 बार शांति भंग की कार्रवाई कर दी

शाहजहांपुर के मिर्जापुर गांव कुतलूपुर निवासी सत्यराम पुत्र श्रीराम अपने कुनबे के साथ रोता बिलखता 3 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा एसपी के न मिलने पर दबंगों से भयभीत परिवार ने कलेक्ट्रेट में ही डेरा जमा लिया जो 4 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अबोध बच्चों के साथ रोते बिलखते दिखे गांव

के दबंग सत्यपीर यादव पुत्र रामकिशन यादव वी.पी. यादव सुरेश सिंह यादव धर्मेन्द्र यादव रक्षपालयादव रामनरेश व सुरेश यादव पुत्र किरन यादव रक्षपाल यादव रतिनेंश पुत्र रामकिशन परविन्दर और जोगेन्द्र, रामसिंह यादव इतनी पावरफुल हैं यह आप समझ ही गए होंगे पीड़ित परिवार के मुताबिक दबंगों ने गांव आने पर जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित परिवार ने मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देते हुए 24 घंटे में कार्रवाई ना होने पर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी है

अधिकारियों को भले ही पीड़ित परिवार पर तरस ना आया हो लेकिन भावल खेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत रौसर कोठी के ग्राम प्रधान संजीव ने रोते बिलखते अबोध बच्चों को देखकर 2 दिन से भूख से तड़प रहे परिवार को नाश्ता करा कर उनकी भूख शांत की एवं नगर मजिस्ट्रेट के पास ले जाकर कार्रवाई की मांग की है इस मौके पर एससी एसटी ओबीसी कल्याण विकास संस्था के नगर अध्यक्ष रामवीर कनौजिया, विष्णु कनौजिया, राजकिशोर कनौजिया ,सहित संत गाडगे सेवा आश्रम के कार्यकर्ता मौजूद रहे

रिपोर्ट -विजय सिंह शाहजहांपुर