कस्तूरबा आवासीय एक दिवसीय बालिका किशोरी मेले का आयोजन समपन्न

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा के मार्गदर्शन में ब्लॉक छीपाबडौद के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय हरनावदाशाहजी में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय शैक्षिक किशोरी मेले का आयोजन किया गया।आयोजन समिति के सूर्यप्रकाश शर्मा,बालिका केजीबी प्रधानापिका सचिव इंद्रा मीणा के अनुसार हरनावदा शाहजी किशोरी मेले की अध्यक्षता कक्षा 8 वीं की छात्रा अनुसूईया द्वारा की गयीं मुख्य अतिथि के रूप में सतीश कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य हरनावदाशाहजी नें भाग लिया।विशिष्ट आमंत्रित अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच हेमन्त दोलिया, देवेंद्र पंचौली,अमित गौत्तम,उम्मेद सोनगरा व्याख्याता शंकर लाल नागर,दिनेश कुमार शर्मा ने भाग लिया।मेला मंच कार्यक्रम का संचालन इंद्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया।मेले में स्टॉल तैयारी राज चौपड़ा अभिजीत सिंह सिसौदिया संरक्षक दिनेश कुमार शर्मा बालिका अध्यापिका मंच प्रभारी शशि कला माथुर तथा विशेष तैयारी व्यवस्थापक इंद्रा मीणा द्वारा की गई।सह व्यवस्थापक ज्योत्स्ना योगी केजीबी हरनावदाशाहजी तथा विद्यालयों से आये शिक्षक शिक्षिकाओं नें भाग लेकर बालिका किशोरी मेले को सफल बनाया गया।ब्लॉक बालिका प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा के अनुसार मेले में प्रातः10 बजे मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर मेले की अध्यक्षता कर रही बालिका अनुसूईया ने उदघाटन किया,सरस्वती वंदना हुयीं तथा आगंतुक मंचासीन अतिथियों का तिलक,चंदन,माल्यार्पण कर केजीबी की ओर से गिप्ट प्रधान कर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया बालिकाओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा बालिका शिक्षा पर गीत,नाटक आदि की सुंदर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयीं,विज्ञान-गणित के शैक्षिक स्टॉल लगाये गए।मेले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कचनारिया कला,बोरखेड़ी,श्री पुरा जागीर,मोतीपुरा कला,बंजारी दिलोद जागीर सेकुड़ ब्रह्मा खेड़ी बड़ाय धामनियां,गुराड़ी, कुंभाखेड़ी खड़िया की लगभग 300 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया।सभी मंचासीन अतिथियों नें मंच से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देनें का आव्हान किया तथा इस तरह के बालिकाओं के ज्ञान वृद्धि के मेलों का आयोजनों सतत रूप से करते रहने को कहा गया।आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने आभार जताया तथा शिविर का समापन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ( सीबीईओ) प्रेम सिंह मीणा द्वारा किया गया समापन पर सभी को सहभोज करा विदा किया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद