राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि):छबड़ा:3फरवरी,2020 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कैशोली प.स.छबड़ा में सोमवार को सामग्री वितरण दिवस मनाया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे अशोक सेन नें बताया कि विद्यालय में कई छात्र बिना जूते,मौजे के आते थे इस समस्या को सभी गुरुजनों नें देखकर बालकों को समस्त स्टॉफ की ओर से प्रधानाध्यापक विश्वास गालव के नेतृत्व में बलराम सैनी,अशोक सेन,आशाराम चौधरी,शंकर लाल चौधरी आदि के सहयोग से राशि एकत्र कर सामग्री क्रय कर सभी बालकों को विद्यालय में चरण पादुका(जूते)ओर जुराब (मौजे) विररित किये गए।बालक सर्दी के दिनों में जूते ओर जुराब प्राप्त कर हर्षित दिखे। सभी के सहयोग के लिए विद्यालय परिवार नें एक दूसरे के सहयोग के लिए आभार जताया।
रिपोर्ट – कुलदीप सिंह सिरोहीया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.