राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अम्बेडकर नगर (टांडा)गत दिनों पी के भट्ठा पर हुए लूटकांड के बाद से फरार चल रहे मास्टर माइंड बदमाश दिलीप चौरसिया पुत्र राम अशीष जल्लापुर साबुकपुर थाना क्षेत्र हंसवर तथा उसका सहयोगी बदमाश दानिश बनारसी पुत्र इरफानउद्दीन हयात गंज टांडा को देर रात अकूतपुर गांव के पास टांडा पुलिस ने रोका गया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।जिसके बाद पुलिस का दावा है कि उन्होंने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों के पैर में गोली मारकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के पास से दो तमंचा चार खोखा 315 बोर पीके भट्ठा पर लूटा गया मोबाइल फोन तथा लूट की कुछ नकदी बरामद की गई है।पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्त खान मुबारक गैंग से ताल्लुक रखते हैं।परंतु कुछ दिन पहले खान मुबारक की पत्नी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें कहा गया था कि पुलिस खान मुबारक को फर्जी ढंग से फंसाने की साजिश रच रही है।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.