*सदिगध परिस्थितियों में मिला महिला का शव* *मामला सरेनी के पूरे लालू मजरे राशि गांव का मामला है*

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/ रायबरेली , सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत पूरे लालू का पुरवा मजरे राशि गांव मैं उस वक्त हड़कंप मच गया उस वक्त 26 वर्ष विवाहित महिला प्रतिमा पति श्री प्रकाशक की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला शव । घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में कोहराम मच गया देखते देखते आसपास के लोगो का जमावड़ा लग गया वही मामले सूचना मिलते ही सरा स्पेक्टर इंद्रपाल सिंह , सीओ लालगंज महिपाल पाठक, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां स्थानी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई कीइसके अलावा सूचना पाते ही लालगंज एसडीएम विजय कुमार व तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना जानकारी ली क्षेत्राधिकारी वह पुलिस महिपाल पाठक ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाद ही पता चल पाएगा

*रिपोर्ट राष्ट्रीय दैनिककर्मभूमि*
*अनुजअग्निहोत्रीकार्यालय प्रभारी रायबरेली पत्रकार*