उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/ सरेनी रायबरेली क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर ग्राम सभा के बीच वैष्णो मां के निकट आर्मी नेवी के जवान द्वारा आने वाले भविष्य कि उज्जवल भविष्य की ओर तैयारी कर रहे हैं आज जवान जो हमारे देश के लिए और हम आम आदमी के लिए तिरंगा झंडा के मरने के लिए तैयार बैठे हैं आपको बताते चलें आज हमारे क्षेत्र में आने वाले भविष्य बच्चे आर्मी नेवी या पुलिसकर्मी विभाग की तैयारियां जोरों में कर रहे हैं बच्चे आने वाले समय में उज्जवल भविष्य कामना की प्रेरणा दी जाती है हमारे देश सुपुत्र जवान देश के बॉडर में तिरंगा झंडा वह धरती मां के लिए अपने प्राण निछावर करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं आपको बता तो चले कि हमारे देश के भविष्य में हमारे फौजी भाई वाह पुलिस कर्मी सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं हमें इस चीज का ज्ञात होना चाहिए हमारे जवान बॉर्डर पर रातो दिन धरती मां की सेवा में सदा तत्पर रहते हैं हमारे देश के जवान हमारी देश की रक्षा करते हुए कुछ वीर शहीद भी हो चुके हैं इसलिए हमें जहां भी वीर जवानों को या तिरंगा झंडा को दिखाई देते हैं तो हमें नमन और उन वीर जवानों को जो शहीद हो गए हैं उन्हें जय हिंद या वीर पुत्र कहलाते हैं कार्यक्रम के अंतराल दिवेश तिवारी आर्मी, धर्मेंद्र यादव नेवी, धीरेंद्र यादव आर्मी (सेना मेडल)शिवम सिविलइंजीनियर ,महेंद्र यादव आर्मी, सुजीत पटेल, जितेंद्र यादव, मुकेश यादव, वाह आने वाले समय के नए तैयारी करने वाले बच्चे आदि मौके पर फौजी भाई का सहारा लेते हुए उज्जवल भविष्य की मनोबल बढ़ाते हुए।प्रसाद लेने के बाद कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाया गया जय हिंद का नारा बोलते हुए धरती माता की जय बोलते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ
*
रिपोर्ट दैनिककर्मभूमिटीवी चैनल*
*अनुजअग्निहोत्री रिपोर्टर रायबरेली*
You must be logged in to post a comment.