राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
अम्बेडकर नगर।प्रख्यात शायर दुष्यंत कुमार ने लिखा है-
“कहाँ तो तय था,चिरागां हरेक घर के लिए।
यहाँ तो इक चिराग,मयस्सर नहीं शहर के लिए।।”
कदाचित दुष्यंत कुमार की कहीं ये पंक्तियां विकास खण्ड मुख्यालय,जहांगीरगंज पर बिल्कुल सटीक बैठती हुई यहां की बदहालियों की खुल्लमखुल्ला गवाही दे रही हैं जबकि बावजूद इसके सभी ज़िम्मेदाराना लोग कुम्भकर्णी नींद में हैं औरकि जनमानस तथा फरियादी बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं।
गौरतलब है कि विकास खण्ड मुख्यालय पर आगंतुकों सहित समस्त लोगों को ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाने के निमित्त गतवर्ष लगाया गया आरो मशीन सिस्टम पिछले साल से ही खराब है जबकि मुख्यालय परिसर में स्थित सभी इंडिया मार्का हैंडपम्प भी बदहाली में सूखे पड़े हैं।जिससे खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार लोगों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना वाजिब है।
ब्लॉक मुख्यालय पर आगंतुकों को पेयजल हेतु दरदर भटकने की स्थिति पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए फौरन बनवाये जाने की मांग की है।श्री मिश्र ने खण्ड विकास अधिकारी की लचर व्यवस्था हेतु मुख्य विकास अधिकारी,अम्बेडकर नगर से वार्ता करने की बात कही है
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.