*समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों का छात्राओं को कराया गया ज्ञान*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर आदर्श जनता बालिका इंटर कॉलेज टांडा में शुक्रवार को समर कैंप के पांचवे दिन खेल और उससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए और जिसमें 6 से 12 तक के सभी छात्राओं ने विभिन्न प्रकार खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए खेल शिक्षक पवन चौरसिया ने खेलों के मानव जीवन में महत्व उसके बारे में होने वाले लाभ की जानकारी दी। अध्यापक सुशील कुमार मौर्य ने भी खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों का मानव जीवन में बहुत ही महत्व है मालूम हो कि ग्रीष्मावकाश में पहली बार आयोजित हो रहे समर कैंप के दूसरे दिन विद्यालय के प्रधानाचार्या अनीता शास्त्री ने छात्राओं को सामाजिक जीवन और खेलों से जुड़ी गतिविधियों और उनसे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।साथी इस कैंप में अनुपयोगी वस्तुओं का निर्माण कौशल विकास की बेहतरीन विधाओं में एक हस्त कौशल के साथ ही से भी अधिक सहायक है समर कैंप में सुनील चंद शुक्ला जेबा नाज वर्षा गुप्ता मंतशा रबुसा कुलसुम सुरेंद्र तिवारी अरुण कुमार टंडन शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर