राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर
स्वच्छता अच्छे स्वास्थ्य की जननी औरकि किसी भी परिवेश को सुरम्य बनाने का सर्वसुलभ माध्यम है।यह उद्गार माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ,अम्बेडकरनगर के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने व्यक्त किये।श्री सिंह ग्रीष्मावकाश में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में सातवें दिन आज आयोजित वृहद स्वच्छता कार्यक्रम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
ध्यातव्य है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 21 मई से 28 मई तक चलने वाले समर कैम्प का आज सातवां दिन था।जिसके तहत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा समन्वित रूप से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमें शिक्षकों ने भी पूरे जोशोखरोश से बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
आज आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,प्रवक्ता एच पी यादव,अमरनाथ पांडेय,विनोद कुमार सिंह,सुनील कुमार,नीतू सिंह,राघवेन्द्र कुमार,संतोष सिंह सहित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र सहित पूरे विद्यालय स्टाफ की सहभागिता रही।प्रधानाचार्य द्वारा दी गयी सूचना के मुताबिक कल समर कैम्प के आखिरी दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।जिसमें गायन के क्षेत्र में प्रसिद्ध नामचीन हस्तियां अपना हुनर दिखायेंगीं।
रिपोर्ट अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.