वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में दी योजनाओं की जानकारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भांगा शिवरामपुर में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आईकोनिक वीक के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साक्षरता कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक मोतीलाल ने विस्तार से भारतीय रिजर्व बैंक की कार्यप्रणाली व विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आरसेटी के निदेशक तुलसीराम, पूर्व एफएलसी विश्वम्भरनाथ व एससेसर बलबीर सिंह ने वित्तीय साक्षरता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति बीमा तथा सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में उपस्थित लोगो को जानकारी दी।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट